फरीदाबाद: जिले में आज भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई। जहां बेकाबू ट्रक ने 4 वाहनों को टक्कर मार दी। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई, जबकि सभी गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सभी वाहनों की आपस में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क पर लगी रेड लाइट का पोल भी टूटकर गिर गया। दरअसल, ये हादसा अनखिर रोड के सेक्टर-21C स्थित रेड लाइट के पास हुआ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक ट्रक अनखिर मोड़ से बड़कल की ओर जा रही थी। धूल से भरी तेज रफ्तार ट्रक पहले एक कार से टकराई फिर डिवाइडर पार कर दूसरी ओर जा रही स्कूल बस को साइड से टक्कर मार दिया। स्कूल बस के ठीक पीछे आ रही बोलेरो पिकअप गाड़ी भी बस से टकरा गई, जिसके बाद ट्रक सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। गनिमत रही कि हादसे के समय स्कूल बस में कोई बच्चा सवार नहीं था।
वरना कईयों की जान जा सकती है। वहीं, इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल ले जाया गया। हालांकि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, दुर्घटना की सूचना मिलते ही अनखिर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया, जिससे ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाया जा सके। पुलिस को इस दौरान काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है। इसी साथ ही यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना किन कारणों से हुई।