पंचकूला। पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान रोहित पुत्र रामकिशन निवासी इंदिरा कॉलोनी, मनीमाजरा, विक्रांत यादव उर्फ विक्की पुत्र कर्मजीत यादव निवासी न्यू इंदिरा कॉलोनी, मनीमाजरा के रूप में हुई।
एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 के इंचार्ज मुकेश सैनी की टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि दो युवक मनीमाजरा की तरफ से मनसा देवी मंदिर की ओर हेरोइन लेकर आ रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मनसा देवी मार्ग के पास नाकाबंदी की और शक के आधार पर दो युवकों को काबू किया। जिसके बाद तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 21 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना मनसा देवी में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान यह पता लगाया जा रहा है कि दोनों आरोपी यह नशा कहां से लाते थे और कहां सप्लाई करते थे। कंबोज ने बताया कि पुलिस अब इस मामले में मुख्य सप्लायर की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
