पंचकूला। सेक्टर 6 अस्पताल में चोरी के मामले में गिरफ्तार चोर को पुलिस मेडिकल कराने के लिए आई तो चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं क्राइम ब्रांच की टीम भी चोर की तलाश कर रही है। पंचकूला के सेक्टर 14 थाना पुलिस के द्वारा दीपक नाम के आरोपी को सेक्टर 14 में एक दुकानदार के गल्ले से 6000 चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था और गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस आरोपी को सेक्टर 6 अस्पताल में मेडिकल के लिए लाई तो पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
इस पूरे मामले में एसीपी हेड क्वार्टर विक्रम नेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि जब पुलिस आरोपी का मेडिकल करवा रही थी तभी चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी को सेक्टर 14 में एक दुकानदार के गल्ले से 6000 चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था और लगातार क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीमें आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 7 थाने में आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।