पंचकूलाः सेक्टर 22 आईटी पार्क में फर्जी कॉल सेंटर चलकर विदेशी लोगों को ठगने के मामले में एक आरोपी को सेक्टर 20 से गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले की जांच कर रही एसआईटी के इंचार्ज ने बताया कि अभी तक इस मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। आज आरोपी मनीष कुशवाहा को सेक्टर 20 से गिरफ्तार किया है।
इस मामले में एसआईटी द्वारा जांच की जा रही है। 3 आरोपियों में से 2 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं गुजरात के रहने वाले मनीष कुशवाहा को आज कोर्ट में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जाएगी और पता लगाया जाए कि इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं।