पंचकूला। क्राइम ब्रांच की टीम ने स्नेचिंग करने वाले गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने महिला से चाकू की नोक पर स्नैचिंग और अवैध हथियार तस्करी के मामलों में संलिप्त दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक खंजर बरामद किया गया है, जबकि इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए जा चुके हैं।
एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि 17 दिसंबर को क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर सेक्टर-15 पंचकूला की मार्केट में इंचार्ज मुकेश सैनी के नेतृत्व में जांच अधिकारी रवि कुमार व टीम ने आरोपी अमन निवासी राजीव कॉलोनी सेक्टर-17 पंचकूला को काबू किया। तलाशी के दौरान आरोपी की जेब से एक अवैध देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया।
पुलिस रिमांड के दौरान की गई पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी अमन ने अपने साथी कुलदीप उर्फ आशु के साथ मिलकर चंडीगढ़ के मनीमाजरा क्षेत्र में ऑटो में सवार एक महिला से मोबाइल फोन और नकदी की स्नैचिंग की थी, जिसका मामला संबंधित थाना में पहले से दर्ज है। इसके अलावा 4 दिसंबर को दोनों आरोपियों ने पंचकूला के सेक्टर-7 में एक महिला को चाकू दिखाकर उसकी सोने की चेन छीनी थी। आरोपी अमन से मिली अहम जानकारियों के आधार पर क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने फरार चल रहे दूसरे आरोपी कुलदीप उर्फ आशु निवासी राजीव कॉलोनी सेक्टर-17 पंचकूला को 19 दिसंबर को सेक्टर-17 क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक खंजर बरामद किया गया। जांच में यह भी सामने आया है कि कुलदीप उर्फ आशु अवैध हथियारों की तस्करी में भी संलिप्त है और आरोपी अमन से बरामद अवैध देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस उसी ने उपलब्ध कराए थे। आज दोनों आरोपियो को न्यायिक हिरासत भेज दिया है।