केंद्र सरकार को लेकर कही ये बात
पंचकूलाः कांग्रेस नेता और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा ने आज पंचकूला के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में माथा टेका और लंगर सेवा में भाग लेते हुए प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर उन्होंने देश में सुख-शांति और भाईचारे की कामना की। मीडिया से बातचीत करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि वह यहां प्रार्थना करने आए हैं कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की मेहनत को देश की जनता समझे और जागरूक बने। “राहुल गांधी सबूतों के आधार पर बोल रहे हैं, लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, लेकिन चुनाव आयोग पूरी जानकारी नहीं दे रहा।” अगर जनता अब भी जागरूक नहीं हुई, तो यह सरकार गलत तरीके से जीतती रहेगी और लोगों के बीच नफरत फैलाती रहेगी।
ED की कार्रवाई को लेकर वाड्रा ने कहा कि वह अब तक 24 बार ईडी के सामने पेश हो चुके हैं और यह मामला 20 साल पुराना है। उन्होंने स्पष्ट किया, “मैंने कोई गलत काम नहीं किया। मैंने हर बार सम्मन मिलने पर सहयोग किया और सभी सवालों के जवाब दिए। अगर कोई सबूत हैं तो सामने लाएं।” रॉबर्ट ने सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “सरकार जो सच्चाई छुपाना चाहती है, उस पर राहुल और प्रियंका जनता की आवाज बनकर संसद में बोलते हैं, लेकिन उनकी आवाज दबा दी जाती है।”
उन्होंने पंजाब का उदाहरण देते हुए कहा कि जब चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया गया था, तब उन्हें परेशान किया गया, लेकिन जीत के बाद सारे आरोप भुला दिए गए। वाड्रा ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार बीते 12 वर्षों से उन्हें परेशान कर रही है। उन्होंने एजेंसियों के राजनीतिक इस्तेमाल की आलोचना करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।