हिसारः 65 यात्रियों से भरी हरियाणा रोडवेज की बस पलट जाने से एक छात्र की मौत हो गई। हादसे में 4 छात्राओं को भी गंभीर चोटें आई हैं। 52 सीटर बस में करीब 65 यात्री सवार थे। इसमें ज्यादातर कोचिंग सेंटर और स्कूल के स्टूडेंट्स थे। हादसा सुबह साढ़े 9 बजे राजली रेलवे फाटक से कुछ ही दूरी पर हुआ।
Haryana News: सवारियों से भरी रोडवेज बस पलटी; CRPF जवान के बेटे की मौत, देखें वीडियो pic.twitter.com/esNIwarChY
— Encounter India (@Encounter_India) May 26, 2025
जानकारी अनुसार राजली-बहबलपुर रोड पर आंधी के कारण पेड़ गिरा था। ड्राइवर ने बस को कच्चे में उतारकर निकालने की कोशिश की तो जमीन गीली होने से बस का एक हिस्सा धंस गया और बस पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस पलटने के बाद कई यात्री बस के अंदर फंस गए थे। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकाला। मृतक छात्र खुशी मोहम्मद (20) राजली गांव का रहने वाला था। वह कंप्यूटर का कोर्स कर रहा था। उसके पिता फूलदीन CRPF में है। वह अभी दिल्ली में तैनात हैं।