पंचकूलाः हाईकोर्ट के आदेशों के बाद पंचकूला के क्लबों को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। आदेशों के अनुसार, रात 3 बजे के बाद किसी भी क्लब में पार्टी की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसी संबंध में एसीपी सुरिंदर डोडी ने पंचकूला के सभी क्लबों में तैनात करीब 30 से 35 बाउंसरों के साथ मीटिंग की और उन्हें सख्त दिशा-निर्देश जारी किए।
एसीपी डोडी ने स्पष्ट किया कि कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने पर क्लब संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि रात 3 बजे के बाद किसी भी व्यक्ति को क्लब में एंट्री नहीं दी जाएगी और यदि कोई क्लब इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बाउंसरों को बुलाने का उद्देश्य यह था कि वह अपने मालिकों को बता सकें कि हमें पुलिस स्टेशन में बुलाया गया था तथा हमें सख्त हिदायत दी गई थी कि 3 बजे के बाद क्लब न खोले जाएं। वहीं इसका दूसरा उद्देश्य यह भी था कि हमने इनको अपने नंबर दे दिए है, ताकि अगर क्लब में इन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो वह पुलिस को इसकी सूचना दे सकें। मीटिंग में शामिल बाउंसरों में त्रिलोक भट, अतुल, काकू, सुखपाल, राजबीर, बिल्ला, बॉबी, मखन, सोहैल, धारुव, मनदीप, कमल, राहुल, मीका बाउंसर सहित कई अन्य मौजूद रहे। सभी को निर्देशित किया गया कि वे कोर्ट के आदेशों का पूरी तरह पालन करें।
गौरतलब है कि हाल ही में हाईकोर्ट ने इस मुद्दे पर सुनवाई करते हुए एसीपी सुरिंदर डोडी को भी तलब किया था और उन्हें निर्देश दिए थे कि पंचकूला के क्लबों को समय पर बंद करवाया जाए। पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह कदम शहर में शांति, कानून व्यवस्था बनाए रखने और नशे व अपराध पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है। इसकी कड़ाई से पालना करवाई जाएगी।