फरीदाबाद: हरियाणा के जिले फरीदाबाद में ऑडी कार से दूध की सप्लाई करने का एक वीडियो सामने आया है जी हां आपने सही सुना एक दूधिया घर-घर जाकर अपनी लाखों रुपए की महंगी ऑडी कार से लोगों को दूध पहुंचाता है बता दे की यह दूधिया इससे पहले भी अपनी 8 लाख की हार्ले 750 बाइक से सप्लाई करने को लेकर पहले भी चर्चाओं में रह चुके हैं।
यह दूधिया है अमित भड़ाना जिनकी उम्र 33 वर्ष और फरीदाबाद की मोहताबाद के रहने वाले हैं जो की बीकॉम की पढ़ाई कर चुके हैं और पिछले सात साल तक HDFC बैंक में काम कर चुके हैं और मैनेजर भी रहे हैं लेकिन कोविड के बाद से उन्होंने बैंक की नौकरी छोड़ दी और अब अपने भाई ललित के साथ मिलकर केवल अब दूध का काम करते है अमित भड़ाना ने बताया कि उन्हें महंगी गाड़ियां रखने का शौक है।
इससे पहले उन्होंने हार्ले 750 8 लाख के लिए और उसी से दूध भी सप्लाई करते हैं आप उन्होंने ऑडी A 3 कार्निवल ली है और अपनी ऑडी कर से भी वह घर-घर जाकर दूध की सप्लाई करते हैं अमित बढ़ाने ने बताया कि इस तरह अपने पेशेंट और प्रोफेशन को एक साथ कर पाते हैं जिसके चलते उन्हें काफी खुशी महसूस होती है उन्होंने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं जो घर की लक्ष्मी है घर में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है।