पंचकूला: जिले के मोरनी इलाके के गांव मे तेंदुए ने दहशत फैला रखी है। जानकारी अनुसार खंड की बालग पंचायत के खरोग निवासी पिछले कई दिनों से भय के माहौल में जीवन यापन कर रहे हैं।
ग्रामीण रात को पहरा देकर गांव की सुरक्षा और पशुओं की सुरक्षा में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही बच्चों को स्कूल भेजने में भी कतरा रहे है। हालांकि वन अधिकारी तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रहे है, लेकिन जब तक वह पकड़ा नहीं जाता स्थानीय लोग चैन की सांस नहीं ले सकते है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द ही तेंदुए के आतंक से उन्हें निजात दिलवाई जाये।