पंचकूलाः जिले के सेक्टर 17 की राजीव कॉलोनी में दोपहर के समय हंसी मजाक के बीच झगड़ा होने का मामला सामने आया है। झगड़े में एक नाबालिग युवक ने अपने पड़ोसी युवक पर ही छुरी से हमला कर दिया। घटना के कुछ देर बाद ही सेक्टर 16 की पुलिस चौकी की टीम ने आरोपी नाबालिक को गिरफ्तार कर लिया।
घायल युवक का नाम शोएब बताया जा रहा है, जोकि 18 साल का है। वह राजीव कॉलोनी में रहता है और वेल्डिंग का काम करता है। घटना के समय वह घर पर था। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले नाबालिक लड़का उसके पास आया। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। बातों बातों में बहस हो गई। मामला हाथापाई तक पहुंच गया और आरोपी पीड़ित को छुरी मारकर मौके से फरार हो गया।
हादसे के दौरान ही पीड़ित घायल गिर पड़ा। इसके तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को सेक्टर 6 हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शोएब के बयान पर नाबालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसको कोर्ट में पेश करके बाल सुधार गृह भेज दिया जाएगा।