क्राइम ब्रांच 19 ने गैंग के तीन सदस्यों किया गिरफ्तार
पंचकूला। क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाईवे पर महिला की मदद से गाड़ियों से लिफ्ट लेकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच 19 के इंचार्ज मुकेश सैनी और उनकी टीम के द्वारा चंडी मंदिर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ लिफ्ट के बहाने से चाकू की नोक पर लूट करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर 50 के करीब आपराधिक मामले दर्ज है।
एसीपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच 19 के इंचार्ज मुकेश सैनी और उनकी टीम के द्वारा लिफ्ट के बहाने से लूट की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक महिला भी शामिल है उन्होंने बताया कि यह गैंग पहले एक महिला को लिफ्ट लेने के बहाने से खड़ा कर देते थे और जब महिला लिफ्ट लेकर गाड़ी में बैठ जाती तो इस गैंग के अन्य लोग आगे जाकर गाड़ी रोक लेते हैं और चाकू और अन्य हथियारों की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देते थे उन्होंने बताया कि यह आरोपी ज्यादातर हाईवे पर ही लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे और आरोपी 50 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं उन्होंने बताया कि पंचकूला के चंडी मंदिर एरिया में एक व्यक्ति से लिफ्ट लेकर नाडा साहिब गुरुद्वारा के पास इस गैंग के अन्य लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। चाकू दिखाकर व्यक्ति से पैसे और मोबाइल लेकर कुछ पैसे ऑनलाइन गूगल पे से भी ट्रांजैक्शन की।
इस मामले में क्राइम ब्रांच 19 की टीम के द्वारा जांच पड़ताल के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। जिसमें एक महिला भी शामिल है और यह महिला लिफ्ट लेती है और बाकी गैंग के सदस्य उसके पीछा करते हैं और सही स्थान देखकर वहां लूट की घटना को अंजाम देते हैं।
आरोपियों के द्वारा मोहाली और अंबाला इलाके में भी कई वारदातें कर चुके हैं। आरोपियों में अशोक नाम का आरोपी ड्राइवरी करता है जबकि शनि नाम का आरोपी और महिला आरोपी संदीप कौर इस तरह की घटनाओं को ही अंजाम देते हैं पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला पंजाब के फिरोजपुर की है और बाकी आरोपी भी पंजाब के रहने वाले हैं। इस गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना बाकी है। इस मामले में एक आरोपी फरार है जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और अनसुलझी वारदातों को भी जल्द सुलझाया जाएगा।