हरियाणाः चलती कार में तकनीकी खराबी के बाद आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की बैंक मैनेजर को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। जिससे बैंक मैनेजर की जिंद जलने से मौत हो गई। हादसा सोमवार सुबह भिवानी में हुआ। बैंक मैनेजर कार में सवार होकर किसी काम से जयपुर जा रहे थे। लोहारू के मनफारा मोड़ पर अचानक कार में आग लग गई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक बैंक मैनेजर की जलने से मौत हो चुकी थी। शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 3:30 से 4:00 बजे के बीच आग लगी है। मैनेजर किसी काम से जयपुर जा रहे थे। लोहारू के मनफारा मोड़ और खरखड़ी रोड के बीच पहुंचे तो चलती कार में अचानक आग लग गई। हादसे के समय विकास कुमार अकेले थे। लोगों ने आग लगी देख पुलिस को सूचना दी। सब-इंस्पेक्टर सत्यपाल ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई अनिल कुमार के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।