यमुनानगरः जिले के स्वास्थ्य विभाग में उस समय हड़कंप मच गया, जब जिले की एक महिला डॉक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मंजीत सिंह पर यौन उत्पीड़न और जातिसूचक टिप्पणी करने के गंभीर आरोप लगाए। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और आरोपी सीएमओ की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस के हाथ लगी है, जिसकी तकनीकी जांच कराई जा रही है।
जानकारी देते पीड़िता ने बताया कि 30 सितंबर (शनिवार, विभागीय अवकाश के दिन) को उन्हें आरोपी सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह ने कॉल की। इस दौरान फोन पर सीएमओ ने अश्लील भाषा, यौन प्रस्ताव, और आपत्तिजनक बातें कीं। इतना ही नहीं, आरोपी अधिकारी ने महिला डॉक्टर की जाति को लेकर अपमानजनक टिप्पणी भी की। यह टिप्पणी अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत एक गंभीर आपराधिक अपराध माना जाता है।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और कई धाराओं के तहत जांच शुरू कर दी है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपी सीएमओ की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। ऑडियो रिकॉर्डिंग की फोरेंसिक जांच भी करवाई जा रही है। पूरे घटनाक्रम से जिले के स्वास्थ्य विभाग में भारी हलचल है। विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों का कहना है कि “यह मामला अत्यंत गंभीर है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो ऐसे व्यक्ति को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए।”