पिंजौरः अमरावती में सोनू नोलटा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तार की मांग को लेकर परिवार ने प्रदर्शन किया। पिंजौर के एप्पल मंडी में परिजनों के साथ अन्य लोगों ने इंसाफ की मांग की। परिजनों ने बताया कि हत्या को 27 दिन बीत चुके है।
हमें उम्मीद थी की प्रशासन कार्रवाई करेगा, लेकिन किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे मजबूरन उन्हें प्रदर्शन करना पड़ रहा है। पुलिस मुख्य आरोपी है उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। आरोपियों में से मनी मोटा को पकड़ा जरूर था, लेकिन उसे बाद में छोड़ दिया गया। परिवार ने बताया कि आज सीपी साहब के पास जा रहे है, जहां उनसे इंसाफ की मांग की जाएगी। पुलिस से गुहार लगाई है कि सोनू नोलटा के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनको सख्त सजा दी जाए।