यमुनानगरः जिले के सढौरा क्षेत्र के असगरपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस और 2 शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना में दोनों बदमाशों को गोली लगी है जिससे वह घायल हैं। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जगाधरी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि 2 वांछित अपराधी असगरपुर गांव के पास से आ रहें हैं। इनपुट के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के पास घेराबंदी की, लेकिन खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों बदमाशों की टांगों में गोली मारी, जिससे वे घायल हो गए। घायल बदमाशों को तुरंत हिरासत में लेकर जगाधरी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान विकास अली उर्फ ज्वाला पुत्र असगर अली निवासी गांव सरावां, थाना सढौरा और दीपक पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी गांव कनिपला, थाना सढौरा के रूप में हुई है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल व हथियार भी बरामद किए हैं, जिनका प्रयोग बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला करने में किया था। एनकाउंटर के बाद पूरे असगरपुर गांव में दहशत का माहौल फैल गया है। लोग घरों से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं।
फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। वहीं पूरे मामले की जांच पुलिस के उच्च अधिकारी कर रहे हैं। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन बदमाशों का नेटवर्क कितना बड़ा है और इनके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं। सढौरा थाना पुलिस और अपराध शाखा की संयुक्त टीम अब बदमाशों के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड और उनके नेटवर्क की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी है।