पंचकूला। जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, वैसे-वैसे सड़क दुर्घटनाओं के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। ठंड के मौसम में कोहरा, ठंडी सड़कें और तेज रफ्तार हादसों की बड़ी वजह बन रही हैं। वहीं, इसी कड़ी में सेक्टर-5 के वेला विस्टा चौक पर एक तेज रफ्तार ऑडी कार हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि चलते समय अचानक कार का टायर फट गया, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया।
कार की स्पीड काफी ज्यादा थी। टायर फटते ही गाड़ी सीधी सड़क से फिसलती हुई गोल चक्कर चौक के अंदर जा घुसी। हादसा इतना जोरदार था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कार के हिस्से बिखरे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑडी कार के कई हिस्से अलग-अलग होकर सड़क पर बिखर गए। मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।
कार सवार युवक सुरक्षित
इस कार में दो युवक सवार थे। राहत की बात यह रही कि दोनों युवक इस हादसे में सुरक्षित बताए जा रहे हैं और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर-5 थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
जांच जारी
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि टायर फटने की वजह क्या रही और क्या हादसे के पीछे तेज रफ्तार या किसी तकनीकी खराबी की भूमिका थी।