पलवलः हरियाणा के पलवल जिले के उटावड़ गांव के पास नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने तेज रफ्तार कार से तीन मासूम बच्चों को कुचल दिया। हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, मृतक बच्चे अयान (5) और अहसान (7) उटावड़ के गरीबा पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। गंभीर रूप से घायल अरजान (9) को रोहतक PGI रेफर किया गया है। बच्चों के पिता शाहबुद्दीन ने आरोप लगाया कि उनकी गाड़ी से टक्कर मारने वाला आरोपी नरेश कुमार हरियाणा पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल है और घटना के समय नशे में था।
हादसे के बाद जब आरोपी भागने लगा तो ग्रामीणों ने उसका पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। स्थानीय लोगों की मांग थी कि आरोपी का मेडिकल जांच उनके सामने हो। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।