पंचकूला। जिले भर में एसएसपी के दिशा-निर्देशों पर नशे की रोकथाम के लिए मुहिम चलाई जा रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर 16 के चौंकी प्रभारी ने हेरोइन सप्लाई करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे 5.77 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है।
मामले संबंधी सेक्टर 16 के चौंकी इंचार्ज सिंहराज ने बताया कि 15 दिसंबर को एक अनूप नामक युवक हैरोइन सप्लाई मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसकी की निशानदेही पर इस युवक को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी चिरंजी लाल ने बताया कि 15 दिसंबर को अनूप नामक युवक को हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। अनूप ने ही बताया था कि वह वासु नामक युवक से ये हेरोइन लेकर आया था। इसके बाद वासु को सेक्टर 16 के गांव बुद्दनपुर के पार्क के पास से गिरफ्तार किया है।
जांच में पता चला है कि वासु करीब एक साल से हीरोइन सप्लाई का काम कर रहा था और एक प्राइवेट नौकरी करता है। बताया जा रहा है कि वासु अपने खर्चे पूरे करने के लिए हीरोइन सप्लाई का काम करता था। आरोपी युवक के ऊपर एनडीपीएस की धारा मामला दर्ज करके उसे पंचकूला कोर्ट में पेश एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। कहां से ये हेरोइन लेकर आता है।