चंडीगढ़ः अंबाला-चंडीगढ़ हाइवे पर डेराबस्सी के पास सुबह चलते हुए ट्रक में ड्राइवर सतनाम सिंह को अचानक हार्ट अटैक आ गया। जिससे उनकी मौत हो गई। लेकिन 54 वर्षीय सतनाम सिंह ने मौत से पहले समझदारी दिखाते हुए ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। अटैक के दौरान उन्होंने ब्रेक लगाकर ट्रक को सड़क के किनारे रोक दिया, वरना आसपास चल रहे वाहन उसकी चपेट में आ सकते थे और कई लोगों की जान भी जा सकती थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की है।
#Punjab : चलते ट्रक में Driver को आया Heart Att*ack NEWS:https://t.co/tyVOEcVr7Z pic.twitter.com/qi3pVBT9dh
— Encounter India (@Encounter_India) July 26, 2025
बाताया जा रहा है कि सतनाम सिंह सहारनपुर का रहने वाला है। माल छोड़कर ट्रक अमृतसर से वापस सहारनपुर जा रहा था। ट्रक में अचानक उनकी तबीयत खराब होने लगी और उन्हें तेज दर्द महसूस हुआ। जिससे हाइवे पर ट्रक डोले खाने लगा। ट्रक पर उनका नियंत्रण भी नहीं रह गया था, लेकिन किसी तरह उन्होंने ट्रक को अपने नियंत्रण में लेकर सड़क के किनारे खड़ा किया और फिर इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अगर सतनाम सिंह समझदारी ना बरते तो कई लोग हादसे का शिकार हो सकते थे।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सतनाम सिंह के परिजनों को सूचना दे दी है। राहगीरों के मुताबिक जब ट्रक इधर-उधर डगमगा रहा था तो लोगों ने शोर मचाया, लेकिन जब ट्रक सड़क के किनारे आकर रुका तो देखा कि सतनाम सिंह स्टीयरिंग पर गिरा हुआ था।