पंचकूलाः पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशा तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में चूरा पोस्त बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के मार्गदर्शन और डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में की गई। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि 25 सितंबर को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गश्त पर थी। इस दौरान उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक चालक दिल्ली से चूरा पोस्त भरकर पंचकूला से होते हुए हिमाचल प्रदेश की ओर जा रहा है।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज प्रवीण कुमार की टीम ने जीरकपुर-हाईवे पर नाकाबंदी कर संदिग्ध ट्रकों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रोककर तलाशी ली। ट्रक के अंदर स्क्रैप भरा हुआ था, लेकिन ड्राइवर सीट के पीछे कंबल से ढका हुआ एक थैला मिला। जब थैले की जांच की गई तो उसमें चूरा पोस्त पाया गया। बरामद किए गए थैले से चूरा पोस्त का कुल वजन 8 किलो 425 ग्राम था। मौके पर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान 41 वर्षीय अली अहमद पुत्र फजलदीन निवासी गांव आसरेवाली जिला पंचकूला के रूप में हुई है। डीसीपी क्राइम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 के तहत चंडीमंदिर थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी को आज अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी यह चूरा पोस्त दिल्ली से लाया था और इसे हिमाचल प्रदेश में बेचने की योजना बना रहा था।