पंचकूला: सेक्टर 5 में इंस्टाग्राम स्टेटस लगाने को लेकर दो दलित युवकों की पिटाई के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल और मोहित को गिरफ्तार कर अम्बाला जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मौली गांव के राजपूत युवकों ने नांगल गांव के हर्ष कुमार और सरबजीत सिंह को जातिसूचक शब्द कहे और बुरी तरह पीटा।
हमलावरों ने पीड़ितों को स्टोरी हटाने की धमकी दी और राजपूताना जिंदाबाद के नारे लगाने को मजबूर किया। सेक्टर 5 बस स्टैंड के सामने सेक्टर 14 आईटीआई में जा रहे गांव नांगल के रहने वाले दो दलित समाज के लड़कों पर मौली गांव के कुछ लड़कों ने अचानक हमला कर दिया और उन्हें जाति सूचक शब्द कहकर प्रताड़ित किया था।
हमले के दौरान उन्हें इंस्टाग्राम से स्टोरी हटाओ नहीं तो तुम्हें जान से मार दिया जाएगा। इस दौरान वह अपनी जान बचाकर भागे, तो हमलवारों ने दोबारा पीड़ितों को पिटा। घटना पर मौजूद लोगों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। लेकिन पुलिस के मौके पर पहुँचने से पहले ही हमलवार भाग चुके थे। पीड़ितों ने नांगल गांव के दोनों लड़के हर्ष कुमार और सरबजीत सिंह पर मारपीट के आरोप लगाए। पुलिस ने जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया।