पंचकूला: स्थानीय पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखो की ठगी मारने वाले दंपति को गिरफ्तार किया है। इस मामले मे जानकारी देते हुए एन्टी इमीग्रेशन फ्रॉड यूनिट के इंचार्ज तेजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि उक्त आरोपियों ने कैनेडा भेजने के नाम पर 11 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी की थी।
Haryana News: Canada भेजने के नाम पर ठगी मारने वाले दंपति गिरफ्तार, देखें वीडियोhttps://t.co/R4ish3yPz7#ShradhaSharmaAtWAVES #HariHaraVeeraMallu #PlayBold pic.twitter.com/3LTQpoMqGI
— Encounter India (@Encounter_India) May 3, 2025
आरोपियों द्वारा पंचकूला डीएलएफ में ठगी की घटना को अंजाम दिया था। जिसकी शिकायत पुलिस को मिली थी। पुलिस को प्रांभिक जांच मे पता चला कि आरोपियों के ऊपर कैथल और यमुनानगर में भी विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी और पंचकूला में चार अन्य मामले दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया है। तांकि इस रैकेट के अन्य आरोपियों और धोखाधड़ी के पैसे रिकवर किए जा सके।
