पानीपत: अलुपुर गांव में बुधवार सुबह एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां चाय बनाते समय रसोई में गैस सिलेंडर फट गया और धमाके से घर की छत उड़ गई, जिस कारण आसपास के मकानों में भी दरारें आ गईं और एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर मौजूद पड़ोसी रविंदर ने बताया कि हादसा सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ। रवि के घर में चाय बन रही थी, तभी गैस सिलेंडर का पाइप अचानक निकल गया और आग पकड़ ली।
कुछ ही पलों में सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे पूरा घर दहल उठा। धमाके की चपेट में आकर अलमारी, फ्रिज और अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। हादसे के वक्त घर में मौजूद चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाका सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को घर से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। रविंदर ने बताया कि धमाके की आवाज पूरे गांव में गूंज गई। आसपास के मकानों में भी झटकों से दरारें आ गईं। दहशत में कई लोग अपने बच्चों को लेकर खुले में निकल आए। गांव में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया।