पंचकूलाः हरियाणा में पंचकूला के बरवाला के अलीपुर में एक बीकॉम के छात्र ने आत्महत्या करके जीवनलीला समाप्त कर ली। दरअसल, एक पेपर में 2 बार फेल होने के चलते छात्र ने खुदकुशी की। शुक्रवार दोपहर मिली जानकारी के अनुसार अलीपुर के रहने वाले 22 वर्षीय नितेश ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई।
वहीं मौके पर पहुंचे चंडी मंदिर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक नितेश बीकॉम फाइनल का विद्यार्थी था और दो बार एक पेपर में फेल होने और कंपार्टमेंट आने के चलते डिप्रेशन में था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि छात्र लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। दरअसल, बीकॉम फाइनल में एक पेपर में फेल होने और कंपार्टमेंट आने के चलते परेशान चल रहा था।
परिजनों ने जब युवक को फंदे पर लटका देखा तो उसे अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद चंडी मंदिर थाना पुलिस के द्वारा इस मामले में जांच पड़ताल की गई और पता चला कि एक पेपर में फेल होने के चलते युवक ने खुदकुशी की है। युवक एक ही पेपर में 2 बार फेल हुआ था।
पंचकूला के चंडी मंदिर थाना प्रभारी रामपाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बरवाला के अलीपुर गांव के रहने वाले एक 22 वर्षीय नितेश ने खुदकुशी कर ली है। मृतक बीकॉम फाइनल का छात्र था और एक ही पेपर में दो बार फेल हो गया था। पुलिस ने बताया की कार्रवाई करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस के द्वारा इस मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।