पंचकूला : सेक्टर 15 मे Gun Point पर लूट करने का प्रयास होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार अमर टैक्स के पास एक गाड़ी चालक को 8 से 9 लुटेरों ने घेर लिया और पिस्तौल की नोक पर उनसे पैसे की मांग करने लगे। जब गाड़ी मे सवार ड्राइवर और व्यक्ति ने मना किया, तो लुटेरों ने उन पर धावा बोल दिया। इस दौरान दोनों घायल हो गए, जिनका मेडिकल पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में किया जा रहा है।
गाड़ी के ड्राइवर ने बताया कि वह टेंट ले जाने का काम करते हैं और दुकान पर वापिस जा रहे थे। जब वह अमर टैक्स के पास पहुंचे, तो 8 से 9 लोगों ने उनकी गाड़ी के आगे एक गाड़ी लगा उन्हें रोका लिया और हथियार दिखाकर पैसे और मोबाइल मांगने लगे। मना करने पर आरोपियों के द्वारा उनसे मारपीट की गई और मौका देखकर ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से भाग खड़ा हुआ। जिस कारण लूट असफल हो गई।
पंचकूला सेक्टर 14 के थाना प्रभारी ने बताया कि जब गाड़ी चालक के द्वारा लूट करने वालों को पैसा और अन्य सामान नहीं दिया, तो आरोपियों के द्वारा गाड़ी के ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति के साथ मारपीट की गई। ड्राइवर के सिर और पीठ पर चोटे आई हैं। जिसका उपचार पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।