गुरुग्रामः शहर में एयर होस्टेस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। वह एयर इंडिया में कार्यरत थी। वीकेंड पर अपने फ्रेंड के घर पार्टी कर रही थी कि अचानक उसे सांस लेने में दिक्कत हुई जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने एयर होस्टेस को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। सैंपल को जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी मुताबिक, एयर होस्टेस सिमरन (25) शनिवार-रविवार की रात डीएलएफ फेस वन में दोस्त के घर आई थी। जहां, उसने अन्य दोस्तों के साथ देर रात तक पार्टी की। इसके बाद सुबह के समय उसे अचानक सांस लेने में परेशानी होने लगी, जिसके बाद उसके दोस्त उसे आर्टेमिस अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान सिमरन की मौत हो गई। डीएलएफ फेस एक थाना पुलिस के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी। मृतक एयर होस्टेस सिमरन डडवाल मूल रूप से मोहाली की रहने वाली है।
सिमरन पिछले 2 साल से एयर इंडिया में काम करती थी। इससे पहले विस्तारा एयरलाइंस में काम कर चुकी थीं। पुलिस के मुताबिक फिलहाल सिमरन दिल्ली में रहती थीं। वह शनिवार रात गुरुग्राम के डीएलएफ फेस एक स्थित फ्लैट में किराए पर रहने वाली अपनी दोस्त नीतिका के घर आई थी। उत्तराखंड की रहने वाली नीतिका भी एयर होस्टेस है। रात में फ्लैट पर नीतिका के अन्य दोस्त भी मौजूद थे।
अस्पताल की तरफ से पुलिस को मामले की सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने दोस्तों से पूछताछ की। गुरुग्राम पहुंचे सिमरन के परिवार पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी। डीएलएफ फेस एक थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।