अंबालाः भारत ने पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले को देर रात आर्मी ने नाकाम कर दिया। वहीं आज रक्षा मंत्री राजनाथ ने तीनों सेनाओं के साथ अहम मीटिंग की। जिसके बाद उन्हें अहम आदेश जारी किए गए। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ओकारा आर्मी कैंट पर भारत ने ड्रोन अटैक किया है। यह अटैक आज सुबह ही किया गया। पंजाब और चंडीगढ़ में पाकिस्तानी हमलों के बाद हरियाणा के अंबाला में भी एयर अटैक का अलर्ट जारी किया गया है।
यहां सुबह करीब 10 बजे लगातार 48 मिनट तक सायरन बजते रहे। इसी दौरान तुरंत ही अंबाला के सारे स्कूल-कॉलेज बंद करवाकर बच्चों की छुट्टी कर दी गई। वहीं अंबाला प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। जारी आदेशों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरी तरह से ब्लैकआउट की घोषणा की है। इस दौरान लोगों से अनुरोध किया गया है कि वह ब्लैकआउट के दौरान इनवर्टर और जनरेटर सहित सभी लाइटें बंद कर दें।
इस दौरान आउटडोर लाइट, बिलबोर्ड लाइट और रोशनी वाले साइनेज का उपयोग सख्त वर्जित है। यह आदेश पाकिस्तान से हवाई हमले की आशंका के कारण जारी किया गया है। वहीं लोगों को इमरजेंसी होने पर ही घरों से बाहर निकलने को कहा गया है। अंबाला में आर्मी कैंट के अलावा एयरफोर्स स्टेशन भी है। यह पहली बार है कि अंबाला में एयर अटैक का अलर्ट जारी किया गया है।