जेल महानिदेशक आलोक राय ने पत्रकार वार्ता को किया संबोधित
पंचकूला। हरियाणा जेल महानिदेशक आलोक राय ने अपने मुख्यालय में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा हमारा मकसद था हरियाणा की जेल में गैंगस्टर और हार्डकोर क्रिमिनल एक्टिविटी को रोकना और उसमें हम सफल हुए हैं। जेल में गैंगस्टर कल्चर के खिलाफ काम किया और गैंगस्टर का महिमा मंडल बंद किया। अब जेल में मैनुअल के तहत काम किया जा रहा है। गैंगस्टर कल्चर खत्म करने का पॉजिटिव रिजल्ट आया है।
कैदियों को साक्षर बनाकर बाहर निकालने का किया जा रहा प्रयास
हरियाणा की जेल में आईटीआई और पॉलिटेक्निक की तरफ काम किया जा रहा है और इसके साथ ही फार्मूला एजुकेशन पर काम करने की कोशिश की जा रही है, जो तेजी से आगे बढ़ रहा है और कैदी साक्षर होकर बाहर निकले यह प्रयास किया जा रहा है। दसवीं से लेकर एमए और बीए की शिक्षा कैदी जेल में ले पाएंगे उनके पढ़ने के लिए किताब, लाइट, लाइब्रेरी और अलग से समय दिया जा रहा है।
हाईटेक जेल बनना का कार्य 3 महिने में किया जाएगा पूर्ण
जेल में पढ़ने वाले कैदियों की साल भर में एडमिशन दोगुना करेंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि करनाल और फरीदाबाद में ओपन एयर जेल हमारे पास है और उनकी व्यवस्था और बड़े इसका प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जो इसके मापदंड पूरे करते हैं उसको इसकी सुविधा दी जाती है। वहीं, हरियाणा में हाईटेक जेल बनने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि रोहतक में तेजी से हाईटेक जेल बनने का कार्य चल रहा है और 3 महीने में उसे पूरा कर लिया जाएगा।
करनाल और फरीदाबाद मे ओपन एयर जेल की सुविधा है उन्होंने कहा कि जेल में रहने वाले अपराधियों के लिए काउंसलिंग की भी सुविधा रखी जाती है उन्होंने कहां की जेल में रहने के बाद कुछ कैदी बदल जाते हैं और कुछ आगे चले जाते हैं
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की ओपन और जेल में रहने के लिए 36 आवासीय स्थान उपलब्ध है जिनमें वर्तमान समय में 11 कैदी अपने परिवार सहित रह रहे हैं वहीं करनाल की ओपन और जेल में 30 आवासिय का स्थान उपलब्ध है जिनमें से 16 कैदी अपने परिवार सहित रह रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कैदियों को जेल के बाहर उद्योग, कृषि व अन्य कामों के लिए लगाया जाता है जिससे वह अपना अनुभव और आय अर्जित करते हैं।
इतने कैदियों ने हासिल की ड्रिग्री
महानिदेशक कारागार ने बताया कि हरियाणा की जेल में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान द्वारा वर्ष 2011 में माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए मुफ्त शिक्षा और अध्ययन सामग्री देने के लिए शिक्षा केंद्र स्थापित किए थे जिसमें पिछले 14 वर्षों में दसवीं की डिग्री 1136 कैदी जो औसतन 81 कैदी प्रतिवर्ष ले चुके हैं और वहीं 12वीं की डिग्री 771 कैदी जो ऑस्टिन 55 कैदी प्रतिवर्ष ले चुके हैं।