पंचकूलाः हरियाणा सरकार द्वारा नशा मुक्त समाज की दिशा में चलाए जा रहे अभियान को सशक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस ने एक आरोपी को नशे सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 23 वर्षीय शेरा राज पुत्र रामनाथ, निवासी राजीव कॉलोनी, सेक्टर-17, पंचकूला के रूप में हुई है। थाना सेक्टर-16 पुलिस चौकी की टीम ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 556 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चौकी सेक्टर-16 पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि राजीव कॉलोनी का रहने वाला एक युवक गांजा बेचने का काम करता है और वह बुढ़नपुर स्थित सब्जी मंडी, सेक्टर-16 के पास शाम के समय किसी व्यक्ति को गांजा बेचने की फिराक में है।
सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। मौके पर एक युवक बैग लेकर संदिग्ध स्थिति में जाता हुआ दिखाई दिया, जिसे तुरंत काबू में लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने यह गांजा राजेश उर्फ काला नामक व्यक्ति से खरीदा था, जिसे एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा कुछ दिन पहले ही 6 किलो से अधिक गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वर्तमान में वह आरोपी न्यायिक हिरासत में है।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों तक पहुंचने की कोशिश करेगी, ताकि पूरे गिरोह को बेनकाब कर कानूनी शिकंजे में लाया जा सके।