पंचकूलाः हरियाणा में लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी मारने के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, साइबर थाना प्रभारी मनीष कुमार के दिशा निर्देश पर पुलिस ने 3,23,000 की ऑनलाइन ठगी मारने के मामले में तीसरे आरोपी केशव को दिल्ली के प्रीतमपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी अभिषेक और सतीश कुमार ने अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान केशव के नाम पर हुई है। इससे पहले पुलिस ने शनि और सौरभ नाम के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इन आरोपियों से पूछताछ के बाद तीसरे आरोपी केशव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से अभी तक पुलिस ने 71,500 रिकवर किए गए हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रियासत में भेज दिया गया है।