पंचकूला: पंचकूला डीसीपी क्राइम अमित दहिया की अगुवाई में सभी क्राइम ब्रांच टीमें पूरी तरह से एक्टिव होकर अपराधियों की धरपकड़ और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए दिन-रात एक करके जुटी हुई है। इस दौरान एक नए मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 इंचार्ज इंस्पेक्टर दलीप सिंह की टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। उन्होंने एक युवक को दो अवैध देशी कट्टों और एक जिंदा कारतूस के साथ काबू किया है।
संदिग्ध युवक को किया काबू
दिनांक 11 जुलाई 2025 को क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 की टीम थाना रायपुर रानी क्षेत्र में गांव मौली से गांव बागवाली की ओर नियमित गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूत्रों से यह सूचना मिली है कि नवोदय रोड हंगोली जाने वाले रास्ते से एक युवक अवैध हथियारों के साथ किसी के इंतजार में खड़ा है। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को काबू कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान संदीप उर्फ शम्मी पुत्र रणबीर सिंह निवासी गांव मौली जिला पंचकूला उम्र 19 साल के तौर पर हुई है। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब में से दो देशी कट्टे और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी के पास इन हथियारों का कोई वैध लाइसेंस नहीं था।
आर्म्स एक्ट की धारा के अंतर्गत दर्ज हुआ मामला
डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ थाना रायपुर रानी में आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1) (a) के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ है। आज आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके 3 दिन की पुलिस रिमांड में लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान हम यह पता लगाने का प्रयास करेंगे कि आरोपी ने ये अवैध हथियार कहां से और कैसे खरीदे थे। इन हथियारों को रखने का उसका उद्देश्य क्या था और क्या वह इनका इस्तेमाल किसी आपाराधिक वारदात के लिए करने वाला था या फिर किसी को बेचने की योजना थी।