पंचकूलाः बारिश का कहर लगातार जारी है। प्रतिदिन कहीं न कहीं बड़े हादसे हो रहे हैं जिससे कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। हजारों एकड़ फसले तबाह हो गई है और लोगों के घरों में भी कई फुट पानी घुस गया है। प्रशासन भी अपनी ओर से लगातार राहत कार्य चला रहा है, लेकिन कुदरती आपदा थमने का नाम नहीं ले रही है। अब तो कई सालों पुराने पेड़ भी गिरने लगे हैं। ताजा मामला पंचकूला के सेक्टर 4 में सतलुज पब्लिक स्कूल से सामने आया है जहां, विशाल पेड़ स्कूल वाहन पर जा गिरा जिससे 4 से 5 बच्चे घायल हो गए जिन्हें अस्पताल दाखिल करवाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देती पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पंचकूला के सेक्टर 4 में सतलुज पब्लिक स्कूल में पेड़ गिरा है जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। इस दौरान 4 से 5 बच्चे घायल हो गए थे जिन्हें गाड़ी से निकालकर अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि सुबह स्कूल खुला था, लेकिन बाद में छुट्टी कर दी गई थी। बच्चे चंडीगढ़ नंबर स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार थे। पुलिस ने बताया बच्चों को हल्की चोटे ही आई हैं जिन्हें ईलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।