फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद में एक कंपनी मालिक की गाड़ी पर हमला होने की घटना सामने आई है। मालिक का आरोप है कि उसने एक कर्मी को नौकरी से निकाला था। जिसके चलते कर्मचारी ने अपने 10 से 12 साथियों के साथ मिलकर मालिक की गाड़ी पर हमला कर दिया। बदमाशों ने गाड़ी में जमकर तोड़-फोड़ की और पीड़ित को भी जमकर पीटा। फरीदाबाद के सेक्टर 29 के रहने वाले सुमित ने बताया कि सेक्टर 88 में जेपी इंटरप्राइज के नाम से उसकी कंपनी है। उनकी कपंनी कोल्ड ड्रिंक स्टोरेज का काम करती है। उसकी कंपनी में जाशीन नामक युवक सप्लायर का कम देखता था। सुमित ने बताया कि जाशीन लगातार हिसाब में हेराफेरी कर रहा था।
हर रोज हिसाब में से केश कम निकल रहा था जिसको लेकर उसने जाशीन को हिसाब करके काम से निकाल दिया। सुमित ने बताया कि जब वह अपनी गाड़ी से शुक्रवार की शाम को कपंनी से घर जा रहा था। तो बाईपास रोड पर सेक्टर 28-29 के पुल पर जाशीन ने अपने 10-12 साथी बदमाशों के साथ उसकी गाड़ी का रास्ता रोकर हमला कर दिया। सभी ने उसकी गोड़ी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। सुमित ने बताया कि वह जैसे- तैसे गाड़ी को वहां से भगाकर पुलिस बूथ तक लेकर आया। जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों को देख सभी आरोपी उसका पीछा करने से रुक गए और वापस भाग गए।
सुमित ने बताया कि उसने पुलिस को कॉल करके डायल 112 को सूचना दी। मामले की शिकायत देने के लिए उसको पहले खेड़ी पुलिस थाने भेजा गया। खेड़ी थाना पुलिस ने यह कहकर उनको वापस भेज दिया कि जहां पर वारदात हुई है वह हमारी सीमा में नही आता। खेड़ी थाना पुलिस ने सुमित को ओल्ड फरीदाबाद पुलिस थाना भेज दिया। अब इस मामले की जांच ओल्ड फरीदाबाद पुलिस कर रही है। कंपनी के मालिक सुमित ने बताया कि सिविल अस्पताल में आकर मेडिकल कराने के लिए उनको अकेला आना पड़ा था। पुलिस की तरफ से कोई भी कर्मचारी उनके साथ नहीं आया। सुमित ने बताया कि पहले तो पुलिस ने उनको थानों के चक्कर कटाए।
लेकिन मेडिकल कराने के लिए पुलिस की तरफ से कोई कर्मचारी उनके साथ नहीं आया। समित ने बताया कि आरोपी अस्पताल में भी उन पर हमला कर सकता था। ओल्ड थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मारपीट करने वाले सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी पीडित के पास ही काम करता था। कंपनी से निकालने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है।