पंचकूलाः हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के रजिस्ट्रेशन के लिए फर्जी वेबसाइट बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए महिला सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपियों में 3 उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले है और 2 आरोपी कुरुक्षेत्र व फतेहाबाद के रहने वाले हैं। मामले की जानकारी देते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग भूपेंद्र सिंह सदस्य ने बताया कि सीईटी की फर्जी वेबसाइट मामले में डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता और साइबर पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है।
वहीं डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि फर्जी साईट में 77 छात्रों से करीब 22 हजार की ठग्गी की गई थी। सोशल मीडिया पर जो 14 लख रुपए ठगी की बात की जा रही है, वह जानकारी गलत है। इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी 5 लोगों से पूछताछ की जा रही है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को जानकारी मिली तो बैक एंड पर काम करने वाली टीम के द्वारा इस साइट को बंद कर दिया गया है।
यह भी जानकारी सामने आ रही है कि फर्जी साइट के माध्यम से जो 22000 रुपए छात्रों से ठगे गए थे, उन खातों को भी सील किया गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया उनकी एक टीम लगातार ऐसी फर्जी वेबसाइट पर नजर रखती है। इसकी जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए फर्जी साइट को बंद किया गया था। पुलिस टीमों के द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई और पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह सारी ठग्गी क्यूआर कोड के माध्यम से की जा रही है। इस मामले में जांच में कई और खुलासे होने की उम्मीद है।