पंचकूला। पुलिस टीम ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत अवैध शराब तस्करी के नेटवर्क पर कार्रवाई करते हुए दो फरार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी कुछ दिन पहले पुलिस की नाकाबंदी के दौरान कार छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए थे।
ये है पूरा मामला
मामले संबंधी एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि 6 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक चंडीगढ़ से एक कार में अवैध शराब भरकर पंचकूला से होकर यमुनानगर की ओर जा रहे हैं। जानकारी के आधार पर डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज मनदीप सिंह ने अपनी टीम के साथ गांव टाबर के पास नाकाबंदी की। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस को देखकर कार की लाइट बंद कर दी और वाहन को पीछे मोड़कर पास के पेट्रोल पंप पर रोककर भाग निकले। टीम ने कार को कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली, जिसमें से 65 पेटियां अवैध शराब की बरामद हुईं। पुलिस ने शराब और वाहन को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरु की।
डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में हरियाणा आबकारी संशोधित अधिनियम की धारा 61(1)A के तहत रायपुर रानी थाना में मुकदमा दर्ज किया। इस दौरान डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने 10 दिसंबर 2025 को रविंद्र कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी जगाधरी, जिला यमुनानगर तथा सागर पुत्र काबल सिंह निवासी थानेसर, जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों को अदालत में किया गया पेश
अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी यह अवैध शराब उत्तर प्रदेश के सहारनपुर क्षेत्र में बेचने वाले हैं। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस उनसे पूछताछ कर यह पता लगाएगी कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है तथा अवैध शराब की सप्लाई कहां-कहां तक फैली हुई है।