अंबाला: हरियाणा विधानसभा चुनावों के ताजा रुझान सामने बीजेपी कांटे की टक्कर देती दिख रही है। वहीं कांग्रेस सरकार बनाने का दावा कर रही है। जारी नतीजों के दौरान कांग्रेस के जयराम रमेश ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए है। जिसके चलते कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। हरियाणा के आंकड़े धीरे जारी होने को लेकर कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग पहुंच चुकी है।

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि आंकड़े जल्द जारी किए जाएं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि हरियाणा में बदलते नतीजों से परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह माइंडगेम चल रहा है। 3-4 बजे तक काउंटिंग सेंटर पर टिके रहें। वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट लंबे समय से अपडेट नहीं हुई है। बीजेपी चुनाव आयोग पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट लंबे समय से अपडेट नहीं हुई है। बीजेपी चुनाव आयोग पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। दूसरी ओर बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
बीजेपी का कहना है कि हरियाणा में जहां-जहां राहुल गांधी की यात्रा निकली, वहां कांग्रेस हार रही है। भाजपा ने कहा कि हरियाणा में पिछड़ती दिख रही कांग्रेस पार्टी को अभी भी जीत की उम्मीद है। जबकि कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी का कहना है कि थोड़ी देर रुकिए कांग्रेस जरूर जीतेगी।