अंबालाः हरियाणा के शुरुआती रुझानों में पहले पिछड़ रही भाजपा ने धीरे-धीरे नतीजे जारी होने के दौरान गेम को पलटना शुरू कर दिया है। दरअसल, भाजपा जारी नतीजों के मुताबकि अब रेस में वापसी करती नजर आ रही है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे रोचक हो चले हैं।
शुरुआती रुझानों में ही जहां कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से बहुत आगे थी, वही बीजेपी बेहद पीछे रही थी। कांग्रेस अपनी जीत को लेकर शुरू से ही आश्वस्त चल रही थी, लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया, रुझानों ने अचानक पलटी मारी। जुलाना से विनेश फोगाट शुरुआती रुझानों में पीछे चल रही है। वहीं भाजपा 44 और कांग्रेस 45 सीटों पर आगे चल रही है। बता दें कि यह रुझान शुरुआती 2.15 घंटे में जारी नतीजों के है।