नगर कीर्तन 28 को, कलंगीधर मानव सेवा मिशन करेगा पालकी साहिब की भव्य सजावट
पंचकूला। दसवें पातशाह श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश उत्सव एवं चारों साहिबज़ादों की महान शहादत की स्मृति में पंचकूला में श्रद्धा और भक्ति के साथ धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन गुरुद्वारा श्री प्रकाश गुरु गोविंद सिंह साहिब जी में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं विभिन्न सिख संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में गुरु मर्यादा के अनुसार किया जा रहा है।
कार्यक्रमों के अंतर्गत श्री अखंड पाठ साहिब, शब्द-कीर्तन, कथा-वाचन एवं शहीदी दिवस का विशेष स्मरण होगा। धार्मिक दीवान प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से रात्रि 11 बजे तक सजेंगे, जिनमें बाहर से आए रागी जत्थे एवं कथावाचक गुरु साहिब के जीवन, खालसा पंथ की स्थापना और उनकी महान कुर्बानियों पर प्रकाश डालेंगे।
28 दिसंबर को गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब से प्रातः 9 बजे भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जो पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों से होते हुए सायंकाल पुनः गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में संपन्न होगा। नगर कीर्तन में गुरु की फौज, गतका दल एवं बड़ी संख्या में संगत शामिल होगी। मार्ग में पुष्प वर्षा एवं जलपान की व्यवस्था रहेगी। 30 दिसंबर को श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश उत्सव विशेष रूप से मनाया जाएगा। इस दिन कार्यक्रम अमृतवेले प्रातः 2 बजे से रात्रि 11 बजे तक चलेंगे।
कलंगीधर मानव सेवा मिशन की ओर से डॉक्टर हरनेक सिंह हरि के सुपुत्र गगन सिंह ने बताया कि गुरु पर्व के अवसर पर पालकी साहिब एवं गुरुद्वारा साहिब की भव्य सजावट हेतु कर्नाटक व तेलंगाना से डेढ़ क्विंटल गुलाब एवं चार क्विंटल गेंदे के फूल मंगवाए गए हैं। यह सेवा डॉक्टर हरनेक सिंह, गगनदीप सिंह, कर्मजीत कौर एवं जस सिमरन हरि द्वारा श्रद्धा भाव से की जा रही है।