पंजाब में भी कई जगह वांछित है आरोपी
स्नैचिग के मामले मे हो चुका है गिरफतार
आरोपी के खिलाफ पंजाब व हिमाचल में स्नैचिंग व अन्य वारदातों के 15 मामले दर्ज
*पंजाब मे एक केस मे भगोडा भी है आरोपी*
ऊना/सुशील पंडित :जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन के मार्गदर्शन व उप-पुलिस अधीक्षक मोहन रावत के दिशा निर्देशानुसार , थाना प्रभारी हरोली सुनील साख्यान के नेतृत्व मे अभी तक कई मामलों में वांछित आरोपी को पकडने मे सफल हुई है । इसी कडी में हरोली पुलिस ने 3 माह से फरार चल रहे शातिर चोर, चेन स्नैचर को पंजाब के नवांशहर से एक गुप्त सूचना के आधार पर पकड कर सलाखों के पीछे धकेल दिया है । उक्त वांछित अपराधी ने हरोली क्षेत्र को चेन स्नैचिंग की वारदात करने के लिए विशेषता टारगेट कर रखा था । आरोपी ने इस वर्ष पहली वारदात 23-3-2023 को ललडी से कुंगडत जाने वाले रोड पर कमलजीत कौर नामक स्कूटी सवार महिला से उसके गले से सोने की चेन स्नैच की थी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों मे आरोपी की शिनाख्त की थी। पिछले 4 महीनों में आरोपी ने वैक टू वैक चार वारदातों को अंजाम दिया था जो हर बार मोटरसाईकिल का नम्बर बदलकर या छुपाकर इलाके मे उस दिन प्रवेश करता जिस दिन आवाजाही ज्यादा रहती व महिलाओं व वुजुर्गों को पीछा करके मौका पर उनको टारगेट करता व स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता ।
पहली वारदात के बाद ही पुलिस ने आरोपी की पहचान करके उसके घर जाकर उसको पकड़ने के लिए रेड की थी परंतु आरोपी फरार होने मे सफल रहा था फिर आरोपी ने एक महीने बाद फिर हरोली में आकर वारदात को अंजाम दिया । एक तरह से मान लें तो पुलिस और चोर मे चूहे विल्ली का खेल चल रहा था । पुलिस ने दूसरी वारदात के बाद उसकी टाईमिंग की कैलकुलेशन करके व गुप्तचर की मदद से कि किस दिन आरोपी ज्यादातर वारदात को अंजाम देता है पर पूरा प्लान बनाया और आरोपी को पकड़ने का जाल बिछाया परंतु आरोपी एक बार तो पुलिस पार्टी मे घिरने के वावजूद बाईक का सहारा लेकर खुला रोड होने के कारण भागने मे सफल हो गया था । वैक टू वैक वारदातें होते देख थाना प्रभारी सुनील संख्यान खुद आरोपी के घर पर पंजाब मे रेड कर चुके थे जिस से आरोपी को आभास हो गया था कि हिमाचल पुलिस उसके पीछे लग गई है तो उसने घर आना भी छोड दिया ।
परंतु कहते है कि कानून के हाथ लंबे होते है उसी लोकोक्ति को हरोली पुलिस ने सिद्ध करते हुए आरोपी स्नैचर को पंजाव के जिला नवांशहर से पकड़ लिया । अभी तक आरोपी ने पूछताछ मे सभी वारदातें कबूल कर ली हैं ।वहीं आरोपी का पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है। पूछताछ मे यह भी पता चला है कि आरोपी की बहन की शादी हरोली के अंतर्गत आते गांव वालीवाल मे हो रखी है जिस कारण उसका अकसर आना जाना हरोली क्षेत्र से होता रहता था व आरोपी हर रास्ते व पुलिस की कहां कहा नाकावंदी रहती है से भली भांति परिचित था व वारदातो को वडे ही शातिरना तरीके से अंजाम दे रहा था । आरोपी की पहचान जतेन्द् कुमार(34)उर्फ मल्ला पुत्र प्यारा चन्द, गांव-बगौरा,डा0व त0-नवांशहर, जिला होशियारपुर, पंजाब के रूप में हुई है।