तीसरी आंख से नहीं वच पाया चोर
ऊना/ सुशील पंडित: पंडोगा पुलिस चौकी मे कृष्ण जसवाल ने घालूवाल स्थित शिव मंदिर में दिन के समय चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई । पुलिस ने मामला दर्ज करके कारवाई शुरू की।शिकायत पत्र में शिकायतकर्ता ने बताया कि भगवान भोलेनाथ की पिंडी पर लगाया गया, नाग चोरी कर लिया गया है। चोर को नहीं पता था की पंचायत के नुमाइंदों ने मंदिर के में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। सीसीटीवी कैमरे में चोर की सारी हरकतें कैद हो गईं।
वही सीसीटीवी में चोर की पहचान करके पुलिस को सूचित कर दिया । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान साजन कुमार पुत्र प्रताप महतो निवासी वेगुसराय विहार के रूप में हुई है। थाना प्रभारी हरोली सुनील संख्या में जानकारी देते हुए बताया चोर से और चोरियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। वहीं उन्होंने प्रधान, उप-प्रधान व पंचायत प्रतिनिधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह सभी पंचायतें सुरक्षा की दृष्टि से मंदिरो, गुरूद्वारों, घरों व महत्वपूर्ण स्थानों पर कैमरे लगवाए तो क्राईम कन्ट्रोल करने मे पुलिस को सहायता भी मिलेगी व आम जनता सुरक्षित भी महसूस करेगी ।