ऊना /सुशील पंडित:बीती देर शाम के समय एएसआई सुरिन्द्र कुमार अधिकारी पुलिस थाना हरोली पर आधारित पुलिस टीम ने गांव सलोह में महिन्द्र सिंह निवासी गांव सलोह के कब्जे से 11 बोतल शराब देसी मार्का संतरा बरामद पकड़ी है।
वहीं इस संबंध में आरोपित के विरुद्ध आवकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।