ऊना/सुशील पंडित : हरोली के एक व्यक्ति ने कार और आधा दर्जन बैटरियों के चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रघुबीर सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी वार्ड नंबर 05, बटखुर्द, तहसील हरोली ने पुलिस को बताया है कि 3 दिसंबर को उसकी खुशाल वर्कशॉप से एक मारूती कार, एक सीसीडी और 6 कार बैटरियां चोरी हो गई थीं। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 457,380 के तहत अज्ञात चोरों के ऊपर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -