खैबर पख्तूनख्वाः पाकिस्तान का उत्तर-पश्चिमी सीमावर्ती प्रांत खैबर पख्तूनख्वा एक बार फिर भीषण रक्तपात से दहल उठा है। शुक्रवार को एक शादी समारोह की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब एक आत्मघाती हमलावर ने मेहमानों के बीच खुद को उड़ा लिया। इस आत्मघाती धमाके में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है और 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना को लेकर डेरा इस्माइल खान के जिला पुलिस अधिकारी सज्जाद अहमद साहिबजादा ने कहा कि यह आत्मघाती हमला था। उन्होंने कहा कि शादी समारोह में मेहमान डांस कर रहे थे तभी हमलावर ने खुद को उड़ाया। विस्फोट के बाद कमरे की छत गिर गई, जिससे बचाव कार्य में काफी बाधा आई और मलबे में फंसे लोगों तक पहुंचना मुश्किल हो गया।
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने कहा कि इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि शांति समिति के एक प्रमुख सदस्य वहीदुल्लाह महसूद उर्फ जिगरी महसूद भी मारे गए लोगों में शामिल हैं। इधर, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने धमाके की कड़ी निंदा की है और पुलिस महानिरीक्षक से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
वहीं, बम धमाके के बाद डेरा इस्माइल जिले के मुख्यालय अस्पातल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। साथ ही, खैबर पख्तूनख्वा रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता बिलाल अहमद फैजी ने बताया कि अब तक 5 शव और 10 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही 7 एंबुलेंस, एक फायर ब्रिगेड और एक आपदा राहत वाहन मौके पर भेजा गया। राहत व बचाव कार्य जारी है। हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का सीधा शक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) पर है।
टीटीपी लंबे समय से उन पूर्व आतंकवादियों और शांति समिति के सदस्यों को निशाना बना रहा है जो सरकार का साथ दे रहे हैं। इसी महीने बन्नू जिले में भी शांति समिति के 4 सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। धमाके के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और बचाव दल ने घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, कई घायलों की हालत नाजुक है, जिससे मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावर के संभावित सहयोगियों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।