सरायकेला : झारखंड के सरायकेला जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से 4 बारातियों की मौत हो गई है। मामला जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बांधडीह गांव के पास का है। बताया जा रहा है कि बारात बांधडीह गांव प्रवेश करने ही वाली थी कि बारातियों से भरी बस की छत पर बैठे 4 बाराती 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आ गए।
घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई है। घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को रात में ही इलाज के लिए रिम्स में भेजा गया है।
वहीं घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई है। पूरे गांव में मातम पसर गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।