पानीपत : पानीपत शहर के औद्योगिक सेक्टर 29 पार्ट 2 में गत शाम को शराब के नशे में धुत्त एक युवक बिजली की हाइवोल्टेज लाइन पर चढ़ गया। युवक ने 25 फुट की ऊंचाई पर तारों पर लटक कर खूब करतब दिखाए। इस दौरान लोगों की मौके पर भीड़ लगी रही। तारों पर लटका देख, लोगों की सांसें अटक गई कि कहीं वह नीचे न गिर जाए। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक ने छलांग लगा दी। जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
पानीपत के सेक्टर 29 में बिजली निगम की ओर से 33 केवी सब स्टेशन लाइन खींची जा रही है। इसमें अभी करंट नहीं है। शनिवार शाम को सेक्टर 29 में एक युवक नशे में बिजली के इन तारों पर चढ़ गया। इतना ही नहीं अर्धनग्न हालत में युवक ने तारों पर झूलते हुए एकत्र हुए लोगों को योगा करके दिखाया और तारों पर इधर-उधर झूलता भी रहा।
मौके पर मौजूद राहगीरों ने कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर सूचना दी।
सूचना मिलते ही सेक्टर 29 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बिजली लाइन पर चढ़े युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं माना। इसी दौरान उसने जैसे ही तारों पर एक बार फिर झूलने का प्रयास किया तो युवक नीचे आ गिरा। गनीमत यह रही कि वह लाइन फिलहाल चालू नहीं हुई है। वहीं युवक की हरकतों को देख मौके पर जमा लोग मोबाइल से वीडियो बनाते दिखे, यह ड्रामा करीब 1 घंटे तक चलता रहा