पुलिस को दी शिकायत
ऊना/ सुशील पंडित: जिला ऊना के अंतर्गत आते गांव वहडाला में एक ज़मीन पर ले रखा था लोन, फिर आगे बेची,अव न मिली जमीन न लौटा रहे पैसे । जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में शिवानी ठाकुर पत्नी विनय कुमार निवासी गांव सोहारी तहसील वंगाणा जिला ऊना ने आरोप लगाया कि हरभजन सिंह ने वशिष्ट पब्लिक स्कूल के पास इसे अपनी जमीन बेचने के लिए दिखाई थी और व्याने के तौर पर इससे 3 लाख रुपये भी लिए थे । परन्तु बाद में इसे पता चला कि इस जमीन पर सतनाम कौर व हरभजन सिंह ने लोन लिया हुआ है और जमीन कांगड़ा बैंक की शाखा अजौली के पास जमीन रैहन है और अब न तो जमीन इसके नाम कर रहे है और न ही इसे रूपये वापिस कर रहे हैं I
पुलिस ने शिकायत के आधार पर हरभजन सिंह पुत्र मीत सिंह, सतनाम कौर पत्नी हरभजन सिंह निवासी गांव वहडाला के विरुद्ध धारा 420,34 आईपीसी के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।