Dubai में पंजाबी युवक की हुई मौत, देखें वीडियो

गुरदासपुर : विदेश में आए दिन पंजाबियों की मौत की खबरे सामने आती रहती है। ऐसा ही मामला गुरदासपुर से सामने आया है। बीते दिन धारीवाल शहर के नजदीकी गांव अहमदाबाद के युवक की दुबई में मौत होने की खबर सामने आई है। मृतक की पहचान सतविंदर सिंह के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर को काम करते समय अचानक मौत हो गई।

मृतक के परिजन ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव अहमदाबाद का युवक सतविंदर सिंह जो कि रोजी-रोटी के लिए 14 महीने पहले दुबई गया हुआ था। वहां एक कंपनी में काम करता था। जहां कुछ दिन पहले सतविंदर की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद कंपनी वालों ने उसे नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवा दिया। जहां इलाज दौरान 19 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई।

परिजन ने बताया कि सुखविंदर सिंह का शव एक हफ्ते बाद देर रात अहमदाबाद गांव पहुंचा। जिसके बाद पूरे गांव के लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े। देर रात मृतक का धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के लोग, पारिवारिक रिश्तेदार और धारीवाल शहर के लोग भी मौजूद थे।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *