गुरदासपुरः जिले के धारीवाल में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग गई। आग से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। इससे दुकान मालिक का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि आग लगने के सही कारणों के पता नहीं चल सका है। कुलदीप राज ने बताया कि गत रात करीब सवा 10 बजे उन्हें चौकीदार का फोन आया कि उनकी दुकान में आग लगी हुई है। जिसके बाद वह दुकान पर पहुंचे और देखा कि आसपास के लोगों पानी की बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास कर रहे है। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 2 से 3 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। करीब 3 से 4 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। मगर जब तक आग पर काबू पाया जाता दुकान में रखे एलईडी, वॉशिंग मशीन, एसी, गीजर, बैटरे आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने बताया कि आग से उनका 90 लाख से अधिक नुक्सान हो गया है। उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी दुकान में रखा सारा सामान राख हो गया है। पीड़ित ने बताया कि आग किस तरह लगी अभी तक पता नहीं चल सका है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि उनकी आर्थिक मदद की जाए, ताकि फिर से वह अपना व्यवसाय चला सकें।
Add a comment