गुरदासपुर : जिले के डेरा बाबा नानक थाने के अधीन आते गांव शहजादा कलां के एक किसान की बाइक सवार 2 हमलावरों ने देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सुरिंदर सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी शहजादा कलां के तौर पर हुई है।
घटना की सूचना मिलने पर थाना डेरा बाबा नानक के एसएचओ गुरमीत सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार किसान सुरिंदर सिंह देर शाम बाइक से अपने खेतों से लौट रहा था। जब वह शहजादा कलां के नूर महल भवन के पास पहुंचा।
इसी दौरान बाइक सवार 2 हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने से किसान सुरिंदर सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.